Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 5, 2025

भाकियू टिकैत 11 अगस्त को घेरेगी कमिश्नर कार्यालय

 


-छोटा मवाना से होगा ट्रैक्टर तिरंगा मार्च, कमिश्नरी तक पहुंचेगा

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन 11 अगस्त को मंडलायुक्त कार्यालय का घेराव करेगी, जिसमें किसानों की स्मार्ट मीटर, ट्यूबवेल मीटर, गन्ना भुगतान, गन्ना मूल्य आदि किसान संबंधी 150 मांगों को उठाया जाएगा।


इस घेराव के लिए जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने किसानों से संपर्क करना शुरू कर दिया। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने मुबारकपुर नरेश मवाना के आवास पर ग्रामवासियों के साथ बैठ कर सभी से एकजुट होकर मेरठ चलने का आव्हान किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि किसान किसी भी सूरत में स्मार्ट मीटर नहीं लगवाएंगे और किसान संबंधी जनपद मेरठ की सभी 150 समस्याओं का समाधान कराकर ही रहेंगे। इस दौरान नरेश मवाना ने सभी से मजबूती के लिए चलने का आव्हान किया। इस दौरान सैकड़ों किसान मौजूद रहे। 


जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने भैंसा में तहसील अध्यक्ष बबलू तालियान के आवास पर भी किसानों के साथ बैठ कर सभी से कमिश्नरी घेराव में चलने का आव्हान किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने पहाड़पुर, निलोहा, पिलोना, रानी नंगला आदि में किसानों से संपर्क करके सभी से एकजुट होकर घेराव में शामिल होने का आव्हान किया। इस दौरान हर्ष चहल, अनूप यादव, नरेश मवाना, बबलू तालियान, मनोज खत्री, सहेंद्र, मदनपाल, कपिल, मोहित आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here