Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 7, 2025

वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस (विम्स) में एक सप्ताह से चले आ रहे ’’विश्व स्तनपान सप्ताह-2025’’ का हुआ शानदार समापन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के अधीन विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एक सप्ताह से चले आ रहे ’’विश्व स्तनपान सप्ताह-2025’’ का शानदार समापन हो गया। 

एक सप्ताह तक चले इस वीक में विम्स के शिशु एवं बाल रोग विभाग एवं गाईनी विभाग के संयुक्त तत्वांधान में वरिष्ठ चिकित्सको, मेडिकल/नर्सिंग प्रोफेशनल्स एवं मेडिकल छात्र-छात्राओ ने क्विज कम्पीटीशन, नुक्कड नाटक, पोस्टर मैकिंग कम्पीटीशन, डिबेट कम्पीटीशन समेत एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस एवं आये हुए महिला मरीजो को स्तनपान का महत्व/लाभ बताते हुए सभी को ’’स्तनपान’’ कराने के लिए प्रेरित किया। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कुलपति प्रो. कृष्णकान्त दवे के साथ मिलकर, ’’विश्व स्तनपान सप्ताह-2025’’ में विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओ को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। 

वेंक्टेश्वरा संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में ’’विश्व स्तनपान सप्ताह-2025’’ की ’’क्लोजिंग सेरेमनी’’ का शुभारम्भ संस्थापक अध्यश सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्णकान्त दवे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश जी मेहता, पीडिया विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश बंसल आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 

इस अवसर पर वरिष्ठ ओर्थो सर्जन डॉ. नजमुल हुदा, स्त्री रोग विभागाध्यश डॉ. रेहाना हुदा, डॉ. बीएन सिंह, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. अजय परवर्धन, डॉ. शहजाद, डॉ. वारिस बिलाल, डॉ. रुफीदा, डॉ. अंकिता, डॉ. रिषभ बत्रा, डॉ. राजामहात्री, एस कृष्णा, मेरठ परिसर निदेशक डॉ. प्रताप मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here