Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 13, 2025

सोशल मीडिया शोधार्थियों को शोध कार्य करने की आवश्यकता


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग द्वारा एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। समाज पर सोशल मीडिया का प्रभाव विषय पर व्याख्यान किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. आनंद प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।

प्रो. आनंद प्रकाश सिंह ने समाज पर सोशल मीडिया के प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए सोशल मीडिया के विभिन्न पक्षों की जानकारी दी। बताया कि आज परिवार में साथ रहते हुए भी लोग परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। सभी क्षेत्र में चाहे वह मेडिकल क्षेत्र हो, तकनीकी क्षेत्र हो, राजनीति क्षेत्र हो, प्रशासनिक क्षेत्र हो या परिवार हो सोशल मीडिया व्यापक रूप से सभी को प्रभावित कर रहा है। समाजशास्त्र विभाग प्रभारी प्रो. लता कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया आज के समाज के लिए प्रभावी विषय है, इसमें अधिक से अधिक शोधार्थियों को शोध कार्य करने की आवश्यकता है। संचालन शोध छात्रा चेतना चौधरी ने किया। व्याख्यान में समाजशास्त्र विषय की स्नातकोत्तर कक्षाओं की छात्राएं और शोधार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here