नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विद्या भारती से सम्बन्ध सरस्वती शिशु मंदिर के समस्त विद्यालय के अध्यापकों की शारीरिक समता प्रतियोगिता का आयोजन राधेश्याम मोरारका सरस्वती विद्या मंदिर, शताब्दी नगर में सम्पन्न हुई | जिसमें मेरठ जिले के अध्यापक गणों ने अपने-अपने विद्यालय की ओर से समता का सामूहिक प्रदर्शन किया | जिसमें 09 विद्यालयों ने सहभागिता की, जिसकी कुल संख्या 150 रही |
निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक मनुदेव, महानगर कार्यवाह सचिन तथा रामलीला मैदान शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार आदि रहे | जिसमें तीनों निर्णायकों ने अंकों के आधार पर 200 में से 163 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर, शास्त्री नगर, द्वितीय स्थान पर 161 अंक प्राप्त कर कमला देवी स०शि०म०, शास्त्री नगर तथा तृतीय स्थान पर 156 अंक प्राप्त कर मनोहरी देवी शिशु वाटिका, शास्त्री नगर रहा | प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय की टीम व गण शिक्षक नितिन कुमार को प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा व समिति के पधाधिकारी मनमोहन गुप्ता, डॉ० आशीष अग्रवाल, डॉ० विनोद कुमार अग्रवाल ने बधाई व शुभकामनाऐ दी |

No comments:
Post a Comment