Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 13, 2025

संपत्ति विवाद में हुआ था डबल मर्डर, तीन आरोपी गिरफ्तार


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। ग्राम अमानुल्लापुर में हुए डबल मर्डर का खुलासा रोहटा पुलिस ने कर दिया। 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, घटना में प्रयुक्त हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक पूनम जादौन ने बताया कि गत 01 अगस्त को ग्राम अमानुल्लापुर में भोलू एवं उसकी पत्नी प्रीति की हत्या कर दी गई थी। रोहित के गंभीर रूप से घायल होने की घटना घटित हुई थी। मोनी पुत्र कालूराम निवासी ग्राम अमानुल्लापुर की तहरीर के अनुसार दीपक उर्फ दीपू पुत्र कालूराम, छोटू पुत्र कालूराम, पूजा पत्नी छोटू निवासीगण ग्राम अमानुल्लापुर ने लोहे की हथौड़ी एवं सब्बल से प्राणघातक हमला किया, जिससे भोलू एवं प्रीति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। रोहित घायल हो गया। 

बुधवार को थाना रोहटा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दीपक उर्फ दीपू, छोटू पुत्र कालूराम, पूजा पत्नी छोटू को गिरफ्तार किया गया, उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक लोहे की हथौड़ी, एक सब्बल एवं एक फावड़े का टुकड़ा (नुकिला हिस्सा) मय लकड़ी का बेंठा बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि अविवाहित दीपक उर्फ दीपू द्वारा संपत्ति विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया था।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here