Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 28, 2025

सुभारती विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ इंडक्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। नवप्रवेशित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और स्वागत करने के उद्देश्य से नंदलाल बोस सुभारती कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिज़ाइन द्वारा 6 दिवसीय ‘दीक्षारंभ – इंडक्शन (ओरिएंटेशन) कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को कॉलेज और विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली, नियमावली तथा शैक्षणिक वातावरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु विविध रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिनमें सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रोफेसर डॉ. पिंटू मिश्रा (डीन एवं प्राचार्य) ने विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया। 

इस अवसर की अध्यक्षता डॉ. विधि खंडेलवाल ने की तथा सभी विभागाध्यक्षों एवं प्रथम वर्ष के मेंटर्स ने विशेष सहयोग प्रदान किया। यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम विद्यार्थियों में समग्र विकास, सकारात्मक सोच तथा उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करने में अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here