Breaking

Your Ads Here

Monday, September 1, 2025

मोबाइल पर बातचीत को लेकर दोस्तों में रार, फायरिंग


नित्य संदेश ब्यूरो 
इंचौली। थाना क्षेत्र के गांव खरदौनी में देर रात मोबाइल पर बातचीत को लेकर दोस्तों में हुए विवाद के बाद एक युवक ने अपने ही दोस्त पर फायरिंग कर दी। हालांकि, इस घटना में पीड़ित बाल-बाल बच गया। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।

खरदौनी निवासी सद्दाम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रविवार रात अपने दोस्तों के साथ बैठा था। इसी दौरान मोबाइल पर बातचीत को लेकर उनका आपसी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज और मारपीट होने लगी। इसी बीच, उनके दोस्त आफाक, औरंगजेब और शावेज ने उसे पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान एक युवक ने तमंचे से सद्दाम पर गोली चला दी। गनीमत रही कि सद्दाम वहां से भागने में कामयाब हो गया, जिससे उसकी जान बच गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। पीड़ित सद्दाम की शिकायत पर पुलिस ने आफाक, औरंगजेब और शावेज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here