Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 19, 2025

रितिक हत्याकांड में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग


शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। राम निवास पुत्र स्व. हरि सिंह निवासी ग्राम मोहिउ‌द्दीनपुर थाना परतापुर ने बताया कि गत 29 जुलाई को उसके कारोबारी पुत्र रितिक व हर्षराज पर 9 लोगों द्वारा धारदार हथियार से हमला किया गया था। 

घायल पुत्रों में रितिक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। सौरभ पुत्र रामू, राजेश पत्नी राजपाल निवासीगण ग्राम मोहिउद्‌दीनपुर एवं रजत पुत्र राजपाल के दो बहनोई नाम व पता अज्ञात अभी तक फरार है। चोरी छिपे गांव में आ-जा रहे है। मुल्जिमान को गांव के कुछ आपराधिक व दबंग प्रवृत्ति के व्यक्तियों का संरक्षण प्राप्त है। फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here