नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, आधुनिक लौहपुरुष अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर डा. तोमर ने विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर गृह मंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त किया और ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी। डा. सोमेन्द्र तोमर ने बताया कि अमित शाह के साथ हुई सारगर्भित चर्चा ने न केवल उन्हें प्रेरित किया, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति उनकी अदम्य प्रतिबद्धता और दूरदृष्टि को आत्मसात करने का भी अवसर प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि अमित शाह जैसे दूरदर्शी नेतृत्व से प्राप्त मार्गदर्शन से मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी तथा जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
No comments:
Post a Comment