नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन भूनी टोल प्लाजा पर भारतीय सेना के जवान कपिल के साथ हुई बर्बर मारपीट के विरोध में किया गया।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने टोल कर्मचारियों की गुंडागर्दी और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के तहत बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। चौधरी ने कहा कि भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल, जो ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे थे, के साथ टोल कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट अत्यंत शर्मनाक और राष्ट्र के सम्मान पर प्रहार करने वाली घटना है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया।
विरोध प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला संरक्षक एसके शर्मा, भूतपूर्व सैनिक बृजपाल फौजी, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फुरकान त्यागी, रंजना तिवारी, कपिल खटीक, जिला सचिव वैभव मलिक, सलीम मंसूरी, असगर सिद्दीकी, जावेद सिद्दीकी, राहुल खटीक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment