नित्य संदेश ब्यूरो
सरूरपुर। भूनी टोल प्लाजा पर हुई मारपीट की गूंज थमने का नाम नहीं ले रही है। घटना के चौथे दिन पुलिस ने आठवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
बतादे कि 17 अगस्त की रात सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी टोल पर टोलकर्मियों और फौजी कपिल और उसके 2 साथियों के बीच कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि बिट्टू समेत 8-10 टोल कर्मचारियों ने फौजी कपिल व उसके दो साथियों शिवम और सुधीर के साथ गाली-गलौच की। इसके बाद लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया गया। मारपीट के दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने फौजी कपिल के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और शिकायत के आधार पर अब तक 7 आरोपी पकड़े जा चुके थे। इन सभी को जेल भेज दिया गया।
मुखबिर की सूचना पर देर रात चौकी करनावल पुलिस ने झाल कट के पास से आरोपी रवि पुत्र सतीश (उम्र 19 वर्ष, निवासी करनावल, थाना सरूरपुर) को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश करने की तैयारी की है।
No comments:
Post a Comment