-उपज पत्रकार सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी का लावड़ में हुआ आयोजन
आरिफ कुरेशी
नित्य संदेश, लावड़। कस्बे के मीठेपुर मार्ग स्थित ग्रीन वैली फार्म हाउस में बुधवार को उपज पत्रकार सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत लावड़ के चेयरपर्सन पति हाजी शकील कुरैशी ने की, जबकि संचालन शहजाद सिद्दीकी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरधना विधायक अतुल प्रधान उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपज जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार शादाब रिज़वी, उपज कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, उपज महामंत्री ललित ठाकुर एवं महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा सहित अनेक पत्रकार शामिल हुए। समारोह में शहरी एवं देहात क्षेत्र के लगभग 100 पत्रकारों ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अतुल प्रधान ने पत्रकारिता के समक्ष आ रही चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अतीत और वर्तमान पत्रकारिता की परिस्थितियों की तुलना करते हुए पत्रकारों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। पत्रकारों को वर्तमान समय में संगठित होने की बात कही।
वरिष्ठ पत्रकार शादाब रिज़वी ने कहा कि आधुनिक युग में पत्रकारिता को तकनीक का लाभ मिला है, वहीं चुनौतियाँ भी बढ़ी हैं। उपज जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने संगठन की गतिविधियों एवं पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन द्वारा उठाई जा रही आवाज़ पर विस्तार से चर्चा की।
अंत में चेयरपर्सन पति हाजी शकील कुरैशी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को नोमान रिज़वी, मोहन सैनी, राजू शर्मा, अरुण सागर, ताज मोहम्मद एवं जयवीर त्यागी सहित कई पत्रकारों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम संयोजक के रूप में आरिफ कुरैशी, मोहम्मद रविश एवं जर्रार सैफी रहे।
इस दौरान अखिल गौतम, डॉ. इकबाल मलिक, गौरव गुप्ता, नायाब रिज़वी, साईम रिज़वी, यादराम जाटव, अभिलाष, विश्वास राणा, ललित ठाकुर, खालिद इकबाल, सैयद नवेद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment