Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 20, 2025

टोल प्लाजा प्रकरण: आरोपी नीरज तालियान उर्फ बिट्टू को दबोचा


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरूरपुर। मेरठ-करनाल हाईवे स्थित भूनी टोल प्लाजा पर भारतीय सैनिक के साथ हुई मारपीट के मामले में सरूरपुर पुलिस लगातार दबिश देकर आरोपियों को पकड़ रही है। देर रात पुलिस ने एक और आरोपी नीरज तालियान उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को थाने लाकर कड़ी पूछताछ की गईं। इससे पहले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था, अब कुल गिरफ्तारियों का आंकड़ा 7 तक पहुंच चुका है।

थाना प्रभारी सरूरपुर अजय शुक्ला ने बताया कि घटना में शामिल बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। बता दें कि रविवार की रात को भूनी टोल प्लाजा पर एक भारतीय सैनिक को टोल कर्मचारियों ने पोल से बांधकर बेरहमी से पीटा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया। लोगों में आक्रोश फैल गया और स्थानीय संगठनों ने सोमवार क़ो टोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक संगीत सोम भी धरना स्थल पर पहुंचे और टोल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। धरना खत्म कराने के लिए एसएसपी और जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने तक की मांग की गई थी। जन आक्रोश को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू की।

अब तक पुलिस ने सात आरोपियों को पकड़ा
अब तक 7 आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। फरार आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। एहतियातन पुलिस बल लगातार गश्त कर रहा है। उच्च अधिकारियों ने साफ कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here