Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 20, 2025

23 अगस्त को होगी नगर निगम की बोर्ड बैठक, होमवर्क में जुटे अधिकारी


-सीसीएसयू के अटल सभागार में होगी बैठक, एजेंडा तैयार, हो सकता है हंगामा

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आगामी 23 अगस्त को सीसीएसयू के अटल सभागार में नगर निगम की बोर्ड बैठक प्रस्तिवत हैं, जिसके लिए पार्षद, अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए निगम की तरफ से एजेंडा भी जारी कर दिया गया है।

आगामी बोर्ड बैठक को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने होमवर्क पूरा करना शुरू कर दिया है। पूर्व की बोर्ड बैठक एवं पार्षद कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में जो मुद्दे उठाए गये थे, उनमें अधिकतर सवालों का जवाब देने में महापौर हरिकांत अहलूवालिया के साथ नगर आयुक्त डॉ. सौरभ गंगवार निरुत्तर दिखाई दिए, उनके पास भ्रष्टाचार से जुड़े विभिन्न सवालों का जवाब नहीं था। उसमें ग्रहकर या फिर विज्ञापन के होर्डिंग के टेंडर में धांधली का आरोप लगाया गया हो। इस बार परतापुर बराल स्थित कान्हा उपवन गोशाला में गोवंश की दयनीय दशा एवं भ्रष्टाचार के मुददा रहा हो, जिसकी गूंज मेरठ से लखनऊ एवं दिल्ली तक जा पहुंची, जिसकी जद में पूर्व प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह के आने के साथ कई की जांच शुरू हो गई। यहां तक की चारा घोटाले के आरोप में पुलिस ने पूर्व प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह को जेल भेज दिया गया।

मेयर की चुनौती बन सकती है बैठक
नगर निगम में बड़े बवाल के बाद नगर आयुक्त डॉ. सौरभ गंगवार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यशैली में सुधार की चेतावनी दी, जिसका असर कार्यालयों में दिखाई देने लगा है। दूसरी तरफ जनता से किए वायदे एवं पार्षदों की कसोटी पर खरा उतरना, इस बार बोर्ड बैठक में महापौर हरिकांत अहलूवालिया के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है।

विकास के मुद्दों पर पार्षद कर सकते हैं हंगामा?
बोर्ड बैठक से पूर्व महापौर हरिकांत अहलूवालिया भी अधिकारियों एवं पार्षदों से संपर्क साधे हुए है कि बोर्ड बैठक में कोई नया बखेडा खड़ा न हो, बोर्ड बैठक शांति पूर्वक संपन्न हो जाए। फिलहाल महानगर की जनता की नजरें आगामी बोर्ड बैठक पर टिकी हैं, उन्हें बोर्ड बैठक से विकास के मुद्दों पर राहत मिलेगी, या फिर खानापूर्ति की बोर्ड बैठक होगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here