Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 20, 2025

हाईडल कॉलोनी में किया गया पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में हाईडल कॉलोनी, मुख्य अभियंता कार्यालय एवं अन्य स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पश्चिमांचल डिस्कॉम के आशु कालिया (निदेशक, कार्मिक एवं प्रशासन), एसके तोमर निदेशक (वित्त) एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में फलदार पौधे लगाए गए। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, हरियाली को बढ़ावा देना और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना है। 

इस अवसर सगीर अहमद मुख्य अभियंता, गुरजीत सिंह मुख्य अभियंता एवं एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here