नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस बैठक आहूत की गई। किसान दिवस में किसानों को विगत माह में आई कुल 16 शिकायतों की परिपालन आख्या पढ़कर सुनाई गयीं।
ग्राम आजमपुर विकासखंड रोहटा में लगी चमड़ा फैक्ट्री के गंदे पानी की निकासी के निस्तारण से संबंधित आख्या का गुणवत्तापरक समाधान न होने तथा पूर्ण संतुष्टि ना प्रदान करने पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें पुनः प्रदूषण विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। किसानों द्वारा मुख्यतः बिजली विभाग, प्रदूषण विभाग और गन्ना विभाग से संबंधित शिकायतें की गई। कुल 110 शिकायत प्राप्त हुई, जिनको जिलाधिकारी के माध्यम से सभी संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, उप कृषि निदेशक नीलेश चौरसिया, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व भारतीय किसान यूनियन, भारतीय किसान यूनियन (किसान क्रांति) तथा भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment