Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 28, 2025

फ्लिपकार्ट ने देशभर में अपने सप्लाई चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर में व्यापक विस्तार का एलान किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
गाजियाबाद। भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने आज देशभर में अपने सप्लाई चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर में व्यापक विस्तार का एलान किया। आगामी फेस्टिव इवेंट द बिग बिलियन डेज के पहले कंपनी ने विस्तार का यह कदम उठाया है। 

उत्तर प्रदेश (वाराणसी, आगरा, गाजियाबाद), बिहार (पटना), हरियाणा (मानेसर) और त्रिपुरा (अगरतला) जैसे प्रमुख राज्यों में नए फुलफिलमेंट सेंटर (एफसी) और लास्ट माइल हब की स्थापना के साथ फ्लिपकार्ट स्थानीय स्तर पर अपनी पहुंच को बढ़ा रहा है। इससे तेज डिलीवरी संभव हुई है। साथ ही भारत में क्विक कॉमर्स के विकास को गति देते हुए रोजगार के हजारों अवसर भी सृजित हो रहे हैं। इस साल 35 लाख वर्ग फीट का विस्तार किया गया है, जिसके माध्यम से देशभर में 21,000 से ज्यादा पिन कोड कवर हुए हैं। 

फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं सप्लाई चेन, कस्टमर एक्सपीरियंस व री-कॉमर्स प्रमुख हेमंत बद्री ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट के सप्लाई चेन में बड़े फुलफिलमेंट सेंटर और हाइपरलोकल हब शामिल हैं, जिससे ऐसा हाइब्रिड नेटवर्क तैयार हुआ है, जो देश के हर कोने तक सेवा पहुंचाने में सक्षम है। इस त्योहारी सीजन में वाराणसी, पटना, मानेसर, रांची, गाजियाबाद, आगरा और अगरतला में 35 लाख वर्ग फीट में तैयार हमारे एक्सपेंडेड इन्फ्रास्ट्रक्चर से न केवल डिलीवरी की गति एवं लाखों ग्राहकों के भरोसे को मजबूती मिलेगी, बल्कि इससे 2.2 लाख सीजनल रोजगार के अवसर भी सृजित हुए हैं। इसमें महिलाओं, दिव्यांगजनों और पहली बार नौकरी तलाश रहे लोगों पर विशेष रूप से फोकस किया गया है। 

मेट्रो से लेकर टियर 2 और टियर 3 शहरों तक हमारा फोकस सहूलियत देने, क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और भविष्य के लिए तैयार ऐसा सप्लाई चेन नेटवर्क बनाने पर है, जो टेक्नोलॉजी एवं समावेश द्वारा संचालित हो।’
वाराणसी, पटना, मानेसर, गाजियाबाद, आगरा और अगरतला के अतिरिक्त फ्लिपकार्ट ने गुवाहाटी, सिंगूर और साईधाम समेत कुछ अन्य क्षेत्रों में भी नए केंद्र खोले हैं। इससे त्योहारी सीजन से पहले ग्राहकों तक कंपनी की पहुंच मजबूत हुई है। 

विस्तार के इन कदमों के साथ देशभर में फ्लिपकार्ट के नेटवर्क में कुल 100 से ज्यादा फुलफिलमेंट सेंटर हो गए हैं, जो त्योहारी सीजन के दौरान लाखों ऑर्डर को तेजी से एवं सटीक तरीके से पूरा करने में सक्षम होंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here