अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर एक ही रात में 13 लोगों को गिरफ्तार किया। यह अभियान रात 7:30 से 10 बजे तक चला।
थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी की सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की वजह से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।पकड़े गए सभी आरोपियों को थाने लाया गया जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस एक्ट 34 के तहत चालान किया गया। पुलिस का यह अभियान कस्बे व देहात क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए चलाया गया।
No comments:
Post a Comment