Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 5, 2025

गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकडेमी रेड ने जीता 12 से 16 साल आयु वर्ग का ख़िताब


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के मैदान पर खेली जा रही पांचवी ऑल इंडिया विपिन सिरोही मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को 12 से 16 आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकडेमी रेड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी इलेवन को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी इलेवन ने 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 181 रन बनाए। उनकी ओर से शिवम ने 47 रन, अभिजीत ने 43 रन और हिमांशु व शौर्य ने 35-35 रनों का योगदान दिया। रेड टीम की ओर से कुणाल ने चार विकेट और कुश व वैभव ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकडेमी रेड की टीम ने 18.5 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन बनाकर जीत हासिल की। उनकी ओर से अहमद ने 45 रन, उमर ने 42 रन, अजहर ने 39 रन व खुशी ने 29 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में हिमांशु ने तीन, हिदायत ने दो विकेट लिए। मुख्य अतिथि एआईजीसीएल के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने विजेता टीम को सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here