नित्य संदेश ब्यूरो
नोएडा। स्मार्टन पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों ने एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर शानदार शुरुआत की, जहाँ यह 144 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो कि आईपीओ मूल्य 100 रुपए से 44 प्रतिशत अधिक है।
इस आईपीओ की कीमत 100 रुपए प्रति इक्विटी शेयर रखी गई थी और इसका कुल इश्यू साइज रुपए 50.00 करोड़ था। इसमें 40,00,800 नए इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 9,99,600 शेयरों की ऑफर फॉर सेल शामिल थी, जिनमें प्रत्येक का फेस वैल्यू 10 रुपए था। इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, और यह कुल 5.26 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिससे कंपनी को रुपए 263.03 करोड़ की राशि प्राप्त हुई।
144 रुपए पर लिस्टिंग निवेशकों की मजबूत रुचि और कंपनी की संभावनाओं को लेकर विश्वास को दर्शाती है, जो स्मार्टन पावर सिस्टम्स लिमिटेड के लिए सार्वजनिक बाजार में एक सफल शुरुआत मानी जा रही है।
No comments:
Post a Comment