Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 16, 2025

वेंकटेश्वरा के कांवड़ सेवा शिव शिविर का हुआ शुभारंभ

 


विश्वास राणा

नित्य संदेश, मेरठ। वेंकटेश्वरा कांवड़ सेवा शिव शिविर का बुधवार को विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना एवं हवन के साथ शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ वेंकटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, अंजुल गिरी, उनके पिताजी शिव कुमार गिरि एवं माताजी कमला देवी ने भगवान भोले शंकर एवं मां पार्वती की पूजा अर्चना कर किया।


एक सप्ताह चलने वाले इस कांवड़ सेवा शिविर में हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वाले लाखों शिव भक्त कांवड़ियों के लिए भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था की जाती है। इस कांवड़ सेवा शिविर के मुख्य सेवादार पंडित दीपक शर्मा ने बताया कि शिविर में आने वाले शिव भक्तों के लिए प्रातः नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात्रि भोजन के साथ-साथ उनके विश्राम, स्नान, चिकित्सा सुविधा वगैरा आदि की उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि शिविर में कांवड़ लेकर आने वाली महिला कांवड़ियों के लिए अलग से विश्राम एवं अन्य व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर कृष्ण गोपाल शर्मा, लक्ष्य शर्मा, जितेंद्र कुमार, सनी गुप्ता एवं वेंकटेश्वरा ग्रुप के मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here