नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज डीजीपी यूपी सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत भेज कर मेरठ एलआईयू में तैनात डिप्टी एसपी प्रीति सिंह और निरीक्षक सोनू मलिक के खिलाफ सामने आए गंभीर आरोपों के संबंध में जांच की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह राणा ने उन्हें इन दो अफसरों के संबंध में कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण तथ्य प्रेषित किए हैं. इनमें इन अफसरों द्वारा गलत ढंग से गनर आवंटन की रिपोर्ट लगाने तथा पद का दुरुपयोग कर ट्रांसफर और ड्यूटी में हेरफेर के आरोप शामिल हैं. इसके अलावा इन अफसरों पर अब्दुल्लापुर रोड, बीएनजी स्कूल के पीछे, राली चौहान गांव में बेशकीमती जमीन खरीदकर फैक्ट्री लगाने और अपने सगे संबंधियों के नाम से संपत्ति खरीदने के आरोप भी लगाए गए हैं. अमिताभ ठाकुर ने इन्हें गंभीर आरोप बताते हुए उनकी अविलंब उच्चस्तरीय जांच करते हुए समुचित कार्रवाई की मांग की है.
No comments:
Post a Comment