Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 16, 2025

भूतपूर्व सैनिकों को उनकी कल्याणकारी योजनाओं से कराया अवगत


            
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास मे ब्रिगेडियर एसएन तिवारी (वेटरन्स नोड लखनऊ में सेवानिवृत्त) ने सेना से संबंधित सभी भूतपूर्व सैनिकों को उनकी कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया, जिसमे सभी भूतपूर्व सैनिकों ने कार्यालय में आकर आश्वसन दिया। 

कैप्टन (आई.एन) राकेश शुक्ला (जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी) ने भूतपूर्व सैनिको के आश्रितों के लिए मेट्रो ट्रेन में यात्रा करने के लिए उनके पास बनवाने के लिए भी चर्चा कि गई। भूतपूर्व सैनिकों की ओर से ब्रिगेडियर एस.एन तिवारी (लखनऊ वेटरन्स नोड सेवानिवृत्त) ने अपने कार्यक्रम का आयोजन जिले स्तर पर भी किया और इनके कार्यक्रम का नाम “श्रीमति दुर्गावती देवी सैनिक पूर्व सैनिक महिला एंव बाल कल्याण समिति“ है और यह जिले स्तर पर “स्वाथ्य एंव हीमोग्लोबिन चेकअप“ का कैम्प भी लगाते है। इन्होने अन्य जिलों में भी कैम्प लगाये जैसे-माथुरा, आगरा जैसे आदि जिलों में ब्रिगे० एस.एन. तिवारी और उनकी पत्नी भी उनको सहयोग करती है यह अपनी पेंशन के खर्च से अलग-अलग स्थान पर कैम्प आयोजित कर रहें है। इन्होने कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास मेरठ में भी अपनी संस्था का प्रचार करते हुए सभी भूतपूर्व सैनिकों को सम्बोधित किया और एक साथ मिल कर रहने की सलाह दी। 
कैप्टन (आई.एन) राकेश शुक्ला ने ब्रिगे० एस.एन तिवारी का आभार प्रकट किया कि उन्होने इस कार्यालय में आकर सभी भूतपूर्व सैनिकों को सम्बोधित किया और उन्होने बताया कि जैसे सैनिक आर्मी, नेवी, एयरफोर्स सभी एकता में रहकर अपनी अपनी यूनिट व ग्रुप कमांडर के साथ रहते है। उसी प्रकार भूतपूर्व सैनिकों को भी एक साथ रहना चाहिए और अपने दूसरे भूतपूर्व सैनिक का साथ देना चाहिए तथा एक जुट बनाकर रहना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here