Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 16, 2025

सेना में तैनात पति के जन्मदिन को सेवा दिवस में बदला

पत्रकार गायत्री बिष्ट ने जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर पेश की अनोखी मिसाल

नित्य संदेश ब्यूरो 
देहरादून।आईएसबीटी के समीप मंगलवार को एक भावनात्मक और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब पत्रकार गायत्री बिष्ट ने अपने पति मुकेश सिंह के 28 वें जन्मदिन को एक विशेष रूप में मनाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर उन्होंने आसपास के जरूरतमंद बच्चों,असहाय महिलाओं और गरीब परिवारों को भोजन वितरित कर सेवा और समर्पण का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।

गौरतलब है कि मुकेश सिंह वर्तमान में भारतीय सेना में तैनात हैं और देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अपनी ड्यूटी के चलते वे अपने जन्मदिन के अवसर पर घर नहीं आ सके, लेकिन गायत्री बिष्ट ने इसे एक नई दिशा दी और इसे सेवा दिवस के रूप में मनाने का निश्चय किया।कार्यक्रम के दौरान गायत्री बिष्ट ने कहा,"यह दिन मेरे लिए सिर्फ एक जन्मदिन नहीं,बल्कि गर्व,भावना और प्रार्थना का दिन है। मेरे पति इस समय देश की सेवा में सीमा पर तैनात हैं।मैं चाहती थी कि इस दिन को केवल उत्सव न बनाकर,जरूरतमंदों के साथ बांटा जाए और उनके लिए कुछ सकारात्मक किया जाए।यही मेरे पति के प्रति श्रद्धा और शुभकामना है।"
भोजन वितरण कार्यक्रम में पत्रकार,स्टाफ सदस्य शामिल हुए। सभी ने मुकेश सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और गायत्री बिष्ट की इस पहल की सराहना की। वहीं, कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने गायत्री बिष्ट को आशीर्वाद दिया और कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा भरते हैं।यह दिन न केवल एक जन्मदिन का उत्सव बना,बल्कि समाज के प्रति एक जिम्मेदारी और कर्तव्य का भी प्रतीक बन गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here