नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। श्रावण मास कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत परिक्षेत्र के जनपदों में DIG ने कांवड़ मार्गो का निरीक्षण किया। सुपर जोनल अधिकारियों के साथ आयोजित मीटिंग में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के सम्बन्ध में उन्होंने दिशा निर्देश दिए।
➡️ कांवड़ ड्यूटी में सिविल डिफेन्स, होमगार्ड, पीआरडी, ग्राम चौकीदार, एसपीओ, एनसीसी की सहायता प्रयोग की जाए। ड्यूटी लेने से पहले ड्यूटी के बारे में भली भांति ब्रीफ किया जाए।
➡️ जनपदों से प्राप्त बुकलेटो का अवलोकन किया गया तो लगायी गयी ड्यूटी में भिन्नता पायी गयी। जोनल/जोन/सेक्टर अधिकारी सुधारात्मक कार्यवाही कर अमल में लाना सुनिश्चित करे।
➡️ सभी जनपद प्रभारी शिवरात्रि के लिए प्रमुख मंदिरों में लगे सभी फोर्स को ड्यूटी के सम्बन्ध में पृथक से भली-भाँति ब्रीफ कर एंव रिहर्सल करवा ले।
➡️ बुकलेट में जो भी ड्यूटिया लगी है, यदि इसमें कोई परिर्वतन होता है तो वह समय से कर लिया जाए, एवं उस ड्यूटी के बारे में सम्बन्धित को ब्रीफ कर दिया जाए।
➡️ जो भी जनपद के महत्वपूर्ण जोन / सेक्टर बनाये गये है, उसमें जनपद के फोर्स एंव बहार से डयूटी के लिए फोर्स को मिक्स कर डयूटी लगाना सुनिश्चित करे।
➡️ सुपर जोनल अधिकारी ने बताया कि नहर पटरी पर बिजली की प्रर्याप्त व्यवस्था नहीं हुई है, जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर तत्काल कमिया का निराकरण कराना सुनिश्चित करे।
➡️ नहर पटरी पर कही कही गढ़ढो में पानी भरा हुआ है, जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर तत्काल निराकरण करा लिया जाए।
➡️ नहर पटरी पर गाडियों आ-जा रही है, जिन्हें रोका जाना अति आवश्यक है।
➡️ थाना क्षेत्र किठोर राधना नहर पुल डिबाई नहर पटरी के पास बैरियर / कैमरे तत्काल लगवाना सुनिश्चित करे।
➡️ थाना परिक्षतिगढ़, मेरठ में झारखन्डी मन्दिर, आशिफाबाद में कांवड़ माह मेला लगता है, वहाँ अलग से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाये।
➡️ नगर क्षेत्र के कांवड़ मार्ग पर पुलिस बल काफी कम है, जबकि पूर्व में घटनाएं नगर क्षेत्र के अन्दर ज्यादातर ही हुई है, अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जाये।
➡️ यदि कोई अधि०/कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाया जाता है उसकी अनुपस्थिति सूचना तत्काल सीसीआर / डीसीआर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
➡️ सभी जनपद प्रभारी अपने-अपने जनपदो के राजपत्रित अधिकारी का भी दिन रात्रि का ड्यूटी चार्ट बनाकर परिक्षेत्र कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
➡️ जनपद मेरठ के सुपर जोन मोदीपुरम चैक पोस्ट बेगमपुल, जली कोटी, फुटबाल चौराहे, दैनिक जागरण चौराहे से परतापुर चौराहे तक साम्प्रदायिक दृष्टि से अतिसंवेदनशील है, इसमें अधिक से अधिक जनपद का फोर्स लगाना सुनिश्चित करे। इसके अतिरिक्त अन्य जनपदों में भी जो साम्प्रदायिक/अतिसंवेदनशील स्थान है, उन पर भी जनपद का फोर्स लगाना सुनिश्चित करें ।
➡️ सभी सुपर जोनल/जोनल/सैक्टर अपने साथ हैण्ड सेट व लाउड हँलर सिस्टम रखना सुनिश्चित करे। जो देहात क्षेत्र के है, जहाँ चार्जिंग की सुविधा कम है, वह दो-दो हैण्ड सेट व पीए सिस्टम साथ ले।
➡️ जो भी गाडियों (पास वाली) कांवड़ मार्ग पर आती है, तो उसका पास चैक कर ले और फोटोग्राफ भी करा लिया जाये, यदि कांवड़ मार्ग पर ज्यादा भीड़ है तो उन्हे न जाने दिया जाये। गाडियों कांवड़ मार्ग पर नहीं चलेगी रात्रि में कदापि नहीं चलेगी। कांवड मार्ग/हाइवे के साइड कटो पर ध्यान दे।
➡️ मन्दिरो के पास जो भी पार्किंग है, वो सही हो एवं ड्यूटी पर लगें पुलिस बल को ड्यूटी के सम्बन्ध में भलि-भॉति ब्रीफ करना सुनिश्चित करें ।
➡️ अपने-अपने जनपदो में सभी जनपद कांवड़ मार्ग पर सभी एलाउन्समेन्ट / लाउडस्पीकर/ ऑडियो स्ट्रिप के माध्यम से कांवड़ मार्ग पर आने वाले श्रद्वालुओ को पुलिस द्वारा दिये गये निर्देशो का अक्षरक्षः से पालन कराने के लिए प्रेरित करे, तथा नगर निकाय से भी अनुरोध करें।
➡️ सभी जनपद प्रभारी सभी कांवड मार्गो/मुख्य मन्दिरो / स्थानो पर अधिक से अधिक फोर्स लगाना सुनिश्चित करे।
➡️ सभी जनपद प्रभारी स्वयं भी कांवड मार्गो का निरीक्षण/भ्रमण कर पायी गयी कमियों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करे।
➡️ सभी जनपद अपनी ड्यूटी बुकलेट को अतिशीघ्र अपडेट कर रिहर्सल करवा ले तथा रिहर्सल में पायी गयी कमियों का तत्काल निराकरण कराये।
No comments:
Post a Comment