अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि बहसूमा थाना पर 11 जुलाई को क्षेत्र के व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री को अभियुक्त शेरा सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी मोहल्ला रामकिशन कॉलोनी कस्बा व थाना हस्तिनापुर द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण करने संबंधी आरोपों के संबंध में प्राप्त तहरीर दी थी।
जिसके आधार पर थाना बहसूमा पर मुकदमा संख्या 129/ 2025 धारा 137(2)/65( 1)बीएनएस व 3/4 (2) पोस्को अधिनियम में अपराधी शेरा सिंह दिनांक 11 जुलाई को पंजीकृत हुआ था।जिसमें थाना प्रभारी द्बारा गठित पुलिस टीम द्वारा सोमवार को समय 11:30 बजे गणेशपुर तिराहे से पहले भंडोरा जाने वाले रास्ते के पास से मुकदमा उपरोक्त में वांछित शेरा सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी मोहल्ला रामकिशन कॉलोनी थाना हस्तिनापुर जनपद मेरा उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में महिला उपनिरीक्षक भावना यादव, उपनिरीक्षक उदयपाल सिंह, कांस्टेबल रामप्रवेश थाना बहसूमा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment