Breaking

Your Ads Here

Monday, July 14, 2025

जिला स्तरीय जूनियर बालक तीरंदीजी खेल प्रतियोगिता का आयोजन


- तीरंदीजी बालक प्रतियोगिता के इंडियन राउंड मे 14 वर्ष आयु वर्ग मे मयंक कुमार ने प्रथम स्थान, अनंत खोखर दूसरे व ध्रुव सैनी तीसरे स्थान पर रहे 

- आर्यन देवराज ने तीरंदीजी के रिकर्व मे अंडर 17 आयुवर्ग मे दूसरा स्थान प्राप्त किया 

नरेश कुमार 
नित्य संदेश, मेरठ। सोमवार को क्षेत्रीय खेल कार्यालय मेरठ द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर बालक वुशू एवं तीरदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

एक दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर बालक वुशू एवं तींरदाजी प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ में प्रातः 10.00 बजे उ‌द्घाटन एवं समापन सांय 04.00 बजे किया गया। इन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण जितेन्द्र यादव, क्षेत्रीय कीडाधिकारी मेरठ मण्डल मेरठ के द्वारा किया गया। क्षेत्रीय कीडाधिकारी द्वारा खिलाडियो का उत्सावर्धन करते हुए बताया गया कि कोई भी खिलाडी छोटा बडा नही होता खिलाडी के अन्दर खेलने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए। जिससे वह खिलाडी हमेशा अव्वल रहेगा।

वुशू प्रतियोगिता के निर्णायको की भूमिका मे आदेश कुमार, गौरव सौलंकी, खुशी, अभिषेक, अनस, अंकिता, ख्याति एवं नेहा कश्यप एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता को सफल बनाये जाने मे निर्णायको की भूमिका मे पूजा सिंह, अमित सरायवाल, दानिस चौहान, हरिश कुमार, उज्जवल खोखर, मोहित, रिजवान, शुभम शर्मा, कुलविन्दर सिंह ने अपना सहयोग प्रदान किया।

तीरंदाजी प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा ----
इंडियन राउंड अंडर 10 आयुवर्ग मे रुद्राश पाराशर प्रथम, गर्व चौधरी दूसरे व अवलिक्स तीसरे स्थान पर रहे।
इंडियन राउंड अंडर 14 आयुवर्ग मे मयंक कुमार प्रथम स्थान पर अनंत खोखर दूसरे स्थान व ध्रुव सैनी तीसरे स्थान पर रहे।
रिकार्व मे अंडर 14 आयुवर्ग मे नैतिक प्रथम स्थान, आर्यन दूसरे स्थान व वेदांश तीसरे स्थान पर रहे।
इंडियन राउंड अंडर 17 आयुवर्ग मे कृष प्रथम, हर्ष दूसरे व समुन्द्र तीसरे स्थान पर रहे।
वही एक दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर बालक वुशू खेल प्रतियोगिता मे भी खिलाड़ियों ने अलग अलग किलो ग्राम भार की प्रतियोगिता मे भाग लेकर मैडल प्राप्त किये।

इस अवसर पर ललित पन्त, फुटबॉल प्रशिक्षक, कुलविन्दर सिह कुश्ती प्रशिक्षक, अंशू दलाल जूडो प्रशिक्षक, निर्मला देवी, जिम्नास्टिक प्रशिक्षक, अंशू रानी, वॉलीवॉल प्रशिक्षक, गौरव त्यागी, खेलो इण्डिया प्रशिक्षक भूपेश कुमार हॉकी प्रशिक्षक व अन्य गणमान्य लोग एवं कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here