Breaking

Your Ads Here

Thursday, July 17, 2025

तीन दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। होपस्टार बास्केटबॉल अकादमी, पांडव नगर में आयोजित तीन दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ओमकार सिंह, हूपस्टार बास्केटबॉल अकादमी कोच चांदनी नेगी, बास्केटबॉल कोच शशांक कुशवाहा के द्वारा सभी विजेता और उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता में मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा के अलग-अलग जिले से आए लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया | अंडर - 14 विजेता टीम बालक वर्क में सेंट जॉन्स और बालिका वर्ग में कैलाश प्रकाश स्टेडियम, अंडर - 17 विजेता टीम बालक वर्क में सेंट जॉन्स और बालिका वर्ग में कैलाश प्रकाश स्टेडियम, अंडर - 19 विजेता टीम बालक वर्क में नॉन बॉलर्स और बालिका वर्ग में कैलाश प्रकाश स्टेडियम टीम रही | निर्णायक के रूप में शशांक कुशवाहा, तनिष्क, दीपांशु, रितिक आदि रहे |

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here