Breaking

Your Ads Here

Monday, July 28, 2025

नाला बना जानलेवा मुसीबत, दलदल में फंसकर भैंस की मौत


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरधना। कस्बे की जल निकासी व्यवस्था का प्रमुख नाला इस समय नगरवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। यह नाला पूरी तरह जाम हो चुका है और इसकी बदहाल स्थिति बरसात से पहले गंभीर खतरे का संकेत दे रही है। हल्की बारिश में ही नगर की कई गलियां जलमग्न हो जाती हैं, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

नगर में स्थित डेयरियों से निकलने वाला गोबर इसी नाले में प्रवाहित होता है। समय से सफाई न होने के कारण नाले के ऊपर गोबर की मोटी परत जम गई है, जिस पर ऊँची-ऊँची घास उग आई है। ऊपर से देखने पर यह समझना मुश्किल हो जाता है कि यहां कोई नाला है भी या नहीं। ऐसे में यदि कोई जानवर जैसे कुत्ता, बिल्ली या मवेशी वहां से गुजरता है, तो वह दलदल में फंसकर अपनी जान गंवा बैठता है। ताजा घटना सोमवार की है, जब मढ़ियाई गांव निवासी शहज़ाद मढ़ियाई पशु पैंठ से एक भैंस खरीदकर घर ले जा रहा था। रास्ते में अचानक एक वाहन का हॉर्न बजने से भैंस बिदक गई और नाले में जा गिरी। नाले के नीचे गहरे दलदल में फंसने से वह बाहर नहीं निकल पाई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से जेसीबी बुलाकर भैंस को बाहर निकाला गया। भैंस की कीमत लगभग 70 हजार रुपये बताई गई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह नाला कई जानवरों की मौत का कारण बन चुका है। नाले के ऊपर उगी घास और जमा गोबर से भ्रम होता है कि रास्ता सुरक्षित है, लेकिन नीचे छिपे दलदल में फंसकर जानवर दम तोड़ देते हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here