नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जो साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद एवं मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुई। यह संगोष्ठी भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान राष्ट्र नायक अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अल्पना अग्रवाल के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने उपस्थित अतिथियों, वक्ताओं एवं विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए अटल जी के प्रेरणादायक जीवन, बहुआयामी व्यक्तित्व और भारतीय राजनीति में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने अटल जी को एक कुशल वक्ता, संवेदनशील कवि, प्रखर राजनीतिज्ञ और दूरदर्शी नीति-निर्माता के रूप में स्मरण किया। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनसी लोहानी ने कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को जेआरएफ/नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने हेतु बधाई दी। इस अवसर पर प्रो. संजय कुमार, डॉ. अंशु अग्रवाल, डॉ. लवलीन तिवारी, आचार्य विघ्नेश त्यागी, दरवेश, दीपक त्यागी, हिमांशु सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लवलीन तिवारी ने किया।
No comments:
Post a Comment