Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 30, 2025

सुनील हत्याकांड का खुलासा: मवाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सुनील हत्याकांड ने मवाना पुलिस ने खुलासा कर दिया। दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने फायरिंग कर सुनील की हत्या को अंजाम दिया था, जिसके बाद 25,000/- रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था। मुठभेड में पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में उनको भर्ती कराया गया है।
    
उप निरीक्षक अनुराग सिंह ने बताया कि थाना मवाना पुलिस द्वारा रात्रि लगभग 10.45 बजे फलावदा जाने वाले मार्ग पर निलोहा कट के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी, तभी मवाना की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस पार्टी ने टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया, किंतु उन दोनो ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिए। पुलिस पार्टी द्वारा न्यूनतम बल प्रयोग करते हुए आत्मरक्षार्थ फायर किया गया। गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी और दोनों वहीं पर गिर गए, जिन्हें उपचार के लिए CHC मवाना भेजा गया । पकड़े गए व्यक्ति में से पहले का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सुहैल उर्फ डेविल पुत्र जोन्टी निवासी डाक खाने वाली गली नियर नूरानी मस्जिद, मौहल्ला मुन्नालाल थाना मवाना तथा दूसरे ने अपना नाम बल्लू उर्फ जिया मेहन्दी पुत्र रियासत निवासी होली चौक मौहल्ला तिहाई थाना मवाना बताया। 

पूछताछ में तो उन्होने एक स्वर में बताया, साहब हमने 15 जुलाई को अपने साथियों कुमैल जैदी उर्फ आन पुत्र अशरफ निवासी होली चौक मौहल्ला तिहाई थाना मवाना एवं कैफ पुत्र जाकिर निवासी ऊंट वाली गली, मौहल्ला मुन्नालाल थाना मवाना के साथ मिलकर रात के समय लगभग 21.10 बजे शिव नगर जुडडी मौ0 तिहाई मे एक व्यक्ति को गोली मार दी थी। जिसमें सुनील पुत्र चेतराम के सिर में गोली लगने से दौराने ईलाज मृत्यु हो गयी।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here