Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 30, 2025

झूठी अफवाह फैलाकर शांति भंग करने वाले 03 युवक गिरफ्तार


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। माइक से “चोर आने” की झूठी सूचना का एनाउंसमेंट करने वाले तीन युवकों को सरधना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। धारा 125 बीएनएस तीनों का चालान कर दिया गया।

गौरतलब है कि 28/29 जुलाई की रात्रि में थाना सरधना क्षेत्र के मोहल्ला मंडी चमारान स्थित सुनहरी मस्जिद से जीशान पुत्र अख्तर व आदिल पुत्र गफ्फार द्वारा माइक से “चोर आने” की झूठी सूचना का एनाउंसमेंट किया गया। तीसरे अभियुक्त निखिल पुत्र जसवीर द्वारा नलकी में पोटास डालकर विस्फोट कर झूठी अफवाह को और भड़काया गया।इस झूठी सूचना से क्षेत्रीय जनता लाठी-डण्डे लेकर सड़क पर आ गई, जिससे सार्वजनिक शांति भंग हुई। मौके पर त्वरित रूप से पहुंची पुलिस टीम द्वारा जनता को समझाकर स्थिति नियंत्रित की गई। उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त प्रकरण में थाना सरधना पर धारा 125 बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अपराध में प्रयुक्त नलकी बरामद की गई।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here