नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में शासन के मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर स्वर्ण लता कदम, प्रोफेसर, हिंदी विभाग द्वारा महिला स्वावलंबन /महिला उद्यमिता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता तनु रही। जिन्होंने बहुत ही संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए अपने द्वारा बनाए गए वस्त्रों को बेचती है, सिलाई सेंटर चलाती हैं साथ ही बहुत सी निर्धन छात्राओं को सिलाई सिखाकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होना सिखा रही है। अब तक वो अपने सिलाई के कौशल से लगभग 65 छात्राओं को आत्मनिर्भर बना चुकी है जो कि सम्मान के साथ ,आर्थिक रूप से मज़बूत बनकर अपना और अपने परिवार का ध्यान रख रही है।तनु जी ने अपने वक्तव्य में बताया कि वो अपनी छोटे से उद्योग धंधे से अपनी शिक्षा को भी पूरा कर रही उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है,उनके व्याख्यान और उनके संघर्ष की कहानी ने छात्राओं को बहुत प्रेरित किया। श्रीमती तनु ने महिलाओं की बढ़ती नेतृत्व क्षमता और उससे संबंधित चुनौतियां और उनके समाधान के विषय में छात्राओं को जानकारी प्रदान की।
महाविद्यालय की सभी संकाय की छात्राओं द्वारा प्रश्न पूछे गए , वक्ता द्वारा छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और आत्मसम्मान के साथ जीवन यापन करना चाहिए।कार्यक्रम में डॉo मनीषा भूषण, शोधार्थी ऋतु राय , डॉo पारुल मलिक उपस्थित रहे। प्रोफेसर स्वर्ण लता कदम ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:
Post a Comment