नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: जेल चुंगी चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर मांगलिक किराना स्टोर पर देर रात चोरों ने किया हाथ साफ, किराना की दुकान मालिक प्रदीप मांगलिक ने बताया कि चोर नगदी के साथ- साथ लगभग लाख रुपए का मॉल भी उड़ाया, डीवीआर भी उखाड़ी।
भाजपा नेता व सर्राफा व्यापारी आशीष अग्रवाल व अन्य व्यापारियों को जानकारी मिलने पर तत्काल आशीष अग्रवाल साथियों व व्यापारियों के साथ जाकर घटना स्थल पर पहुंचकर सीओ सिविल लाइन को सूचना दी, सूचना देने के उपरांत मौके पर आए पुलिस अधिकारियों से बढ़ती घटनाओं पर रोष जाहिर किया और चोरी की लगातार हो रही घटना पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने एवं घटना को जल्द से जल्द चोरी की घटनाओं को खोलकर व्यापारियों का मॉल वापस दिलाने की मांग की।
वहीं सर्राफा व्यापारी आशीष अग्रवाल ने यह भी बताया कि पिछले लगभग 10 दिनों पहले भी जेल चुंगी के पास ही व्यापारियों की दुकान में लगे ए.सी की कॉपर वायर भी चोरी कर ले गए थे अभी उस चोरी का खुलासा हो नहीं पाया और आज फिर व्यापारी प्रदीप मांगलिक की मांगलिक किराना स्टोर पर चोरी की घटना घटित हुई चोरी की लगातार घटनाओं को लेकर व्यापारियों में भारी रोष की भी स्थिति उत्पन है अगर चोरी की घटनाओं को जल्द से जल्द खुलासा नहीं किया गया तो उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा मांगलिक किराना स्टोर चोरी की घटना पर मौके पर रहे डॉ नगेंद्र,क्षेत्रीय पार्षद हर्षपाल सिंह,दिनेश सिंह,राहुल वर्मा,अश्वनी कांबोज,हेमंत सिंह,अक्षय गोयल समेत अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment