नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक खैरनगर स्थित महामंत्री कार्यालय पर हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता व संचालन महामंत्री रजनीश कौशल ने किया। डॉक्टर की लापरवाही से मरीजों की हो रही मौत एवं परेशानियों के विषय पर रहा।
Nutima अस्पताल में एक महिला मरीज की दुखद मौत पर शोक व्यक्त किया गया। कहा कि मौत डॉक्टर की घोर लापरवाही के कारण हुई है, उस पर विचार विमर्श किया गया। आए दिन देखने को मिल रहा है और संगठन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम में डॉक्टर ने इलाज के नाम पर सिर्फ व्यापार कर रखा है। इलाज कम अपने स्टोर, क्लीनिक के नाम पर महंगी- महंगी दवाइयां लिखी जा रही हैं व बेची जा रही है और यह दवाइयां इनके स्टोर एवं क्लीनिक के अलावा और कहीं नहीं मिलती| इनके द्वारा दी जा रही दवाइयां की गुणवत्ता भी संदिग्ध हैं, जिनकी जांच होनी चाहिए, जिसके लिए हम पहले भी जिलाधिकारी को लेटर दे चुके हैं। इनका उद्देश्य इलाज से ज्यादा दवा बेचकर धन अर्जित करना है। जिलाधिकारी और ड्रग विभाग के अधिकारियों से मांग करते हैं कि इन लोगों की गहनता से जांच की जाए और डॉक्टर से हम उम्मीद करते हैं कि वह सिर्फ इलाज करने का काम करें दवा बेचने का काम दवा व्यापारी स्वयं कर लेगा। अगर ऐसा चलता रहा तो जिले के उन दवा व्यापारी ऐसे हॉस्पिटल, नर्सिंग होम के खिलाफ विरोध करने व जिला बंद कर उनके खिलाफ आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। इसमें कोषाध्यक्ष नवीनुद्दीन गुड्डू, संगठन मंत्री सुनील अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजीव ग्रोवर, हेमंत बंसल, टीटू आदि व्यापारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment