-क्षेत्रीय खेल कार्यालय
की ओर से जीटीबी में कराया जा रहा है क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में क्षेत्रीय खेल कार्यालय की ओर से
क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में बुधवार को दूसरा
सेमीफाइन मैच ऋषभ एकेडमी स्कूल और ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ, जिसमें ऋषभ एकेडमी
स्कूल की टीम ने मैच जीता और फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच ऋषभ और मेरठ हॉस्टल की
टीम के बीच बृहस्पतिवार को खेला जाएगा।
बुधवार को हुए मैच में ऋषभ एकेडमी स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए। इसमें अजय ने
40 गेंद में 8 छक्के और 6 चौकों की मदद से 90 रन की पारी खेली।
विशान ने भी 54 रन बनाए। गेंदबाजी में
मोहसिन और सुभान ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट
एकेडमी की टीम 19.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी। इसमें
कृष्णा ने 42, रिहान ने 40, शिवम ने 38 रन की पारी खेली।
गेंदबाजी में मनीष और कार्तिक ने तीन-तीन विकेट लिए। अजय ने दो विकेट प्राप्त किए।
ऋषभ एकेडमी स्कूल ने 60 रन से मैच जीता।
क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि बृहस्पतिवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment