नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय माधवपुरम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।
प्राचार्य डॉ अंजू सिंह के द्वारा बेल पत्र का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण रोपड़ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके पश्चात इको क्लब के अन्य सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। जुलाई माह में वृक्षारोपण अभियान को वृहद स्तर पर महाविद्यालय द्वारा चलाया जाएगा। इको क्लब प्रभारी डॉक्टर सत्यपाल सिंह राणा सह प्रभारी डॉक्टर कुमकुम एवं डॉ गौरी एवं डॉ उषा साहनी, डॉ आरसी सिंह, डॉ ऋचा राणा, डॉ शालिनी सिंह उपस्थित रहे। छात्राओं में कुमारी तान्या, शीतल, इलमा, शिवानी दिव्या आदि ने भी अभियान में भागीदारी की।
No comments:
Post a Comment