Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 11, 2025

बंद घर में लटकी हुई थी युवक की लाश, शिनाख्त नहीं

 


-शव एक सप्ताह पुराना होने की आशंका, पुलिस मान रही सुसाइड

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। एक महीने से बंद घर में सड़ी हुई लाश मिली है। लाश 25-35 साल के युवक की है। घर की दूसरी मंजिल के कमरे के दरवाजे की खूंटी से लाश लटकी हुई थी। ये नहीं पता चला है कि लाश किसकी है? बॉडी को देखकर लग रहा है कि ये 6 से 7 दिन पुरानी हो सकती है।


दरअसल ये मकान 3 बिल्डर ने मिलकर बनाया था। 105 वर्ग गज के इस मकान का कंस्ट्रक्शन डेढ़ साल पहले पूरा हो चुका था, मगर यह बिका नहीं था। कीमत 60 लाख रखी गई थी। घर के मेन गेट पर ताला बंद था। गुरुवार को जब बिल्डर मकान में कारपेंटर को लेकर आए, तो मकान खोलने पर बदबू फैल गई। बिल्डर ने पड़ोसियों और पुलिस टीम को कॉल करके बुलाया। मेन बिल्डर नरेंद्र मित्तल हैं, मगर अभी तक ये मकान बिक नहीं सका था। मकान बिल्कुल खाली पड़ा था, पूछताछ में सामने आया कि एक महीने पहले मकान को बेचने के लिए एक ब्रोकर भूपेंद्र को घर की चाबी दी गईं थीं। वह 2 से 3 लोगों को यहां मकान दिखाने लाये थे। सौदा हुआ नहीं, तो उन्होंने चाबी नरेंद्र मित्तल को वापस कर दी। भूपेंद्र ने बताया कि एक महीने पहले यहां लाश नहीं थी। एसपी सिटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ऊपर के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। अटैच बाथरूम के दरवाजे की खूंटी से युवक की लाश लटकी मिली। फोरेंसिक टीम मौके पर सबूत जुटा रही है। माना जा रहा है कि युवक ने सुसाइड किया है। ये पूरा मामला मेडिकल थाना क्षेत्र के प्रवेश बिहार का है। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।


कारपेंटर को लेकर पहुंचे थे बिल्डर

गुरुवार को नरेंद्र मित्तल एक कारपेंटर को लेकर आए। उन्हें कुछ काम कराने थे। घर के अंदर जाने के लिए सिर्फ मेन गेट है, उसमें बिल्डर का ताला पड़ा हुआ था। वह जब कारपेंटर को लेकर अंदर पहुंचे, तो बदबू ही बदबू फैली हुई थी। अंदर कमरे में जाने पर दरवाजे के सहारे एक लाश लटकी हुई थी। ये लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी। लाश के नीचे के धड़ पर पहने हुए कपड़े उतरे हुए थे। ये किसी युवक की लाश बताई जा रही है। बिल्डर के मुताबिक, उनकी जानकारी में इस घर के अंदर कोई नहीं था।


अगल-बगल के प्लॉट खाली

इस मकान की लोकेशन कुछ ऐसी है कि अगल-बगल के खाली प्लॉट हैं। पीछे की तरफ एक मकान है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला और उनकी बहू रहती है। बेटे की तबीयत खराब है, वो हॉस्पिटल में है। ऐसा माना जा रहा है कि ये युवक पीछे की तरफ से चढ़कर ऊपर आया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here