-उप मुख्यमंत्री ने पौधा लगाने के लिए
उपस्थित जनसमूह को दिलाया संकल्प
-सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में
उप मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम-2.0 पौधारोपण
महाअभियान-2025 कार्यक्रम में मुख्य
अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। एक पेड़ माँ के नाम-2.0 पौधारोपण
महाअभियान के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा हरीशंकरी (पीपल, बरगद, पिलखन) का पौधारोपण कर
जनपद मेरठ में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
उपमुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज पौधारोपण
महाअभियान 2025 के अवसर पर एक पेड़ मॉ
के नाम 2.0 जैसे भावनात्मक और
प्रेरक अभियान में सहभागी बनाकर मैं स्वयं को अत्यनत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।
वर्ष 2025-26 के लिए जनपद मेरठ में
वन विभाग द्वारा 3,44,000 व अन्य विभागों द्वारा
29,877,00 कुल 31622450 पौधारोपण लक्ष्य
निर्धारित है। इस बार प्रदेश में 37.00 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य है। आमजनमान से उन्होंने
अपील की कि एक पेड मां के नाम अभियान के आप सभी सहभागी बने। उन्होंने कहा कि पेड़ नहीं होगा तो पर्यावरण अनुकूल नहीं होगा, तो पानी नहीं होगा। हम
संकल्प लेते है कि पौधा लगाएंगे और उनको बचाएंगे। विकास योजनाओं में पुराने पेड़ काटे जाते है, मगर सरकार ने यह व्यवस्था की है कि अगर 01 पेड़ काटा जाएगा तो
उसके बदले में 10 पौधे लगाए
जाएंगे।
जिलाधिकारी, सीडीओ तथा प्रभागीय निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। प्रभागीय निदेशक द्वारा जनपद में चलाए जा रहे पौधारोपण महाअभियान-2025 एक पेड़ मां के नाम के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर सांसद अरूण
चन्द्रप्रकाश गोविल, महापौर हरिकान्त
अहलूवालिया, विधायक कैंट अमित
अग्रवाल, विधायक सिवालखास गुलाम
मौहम्मद, एमएलसी अश्वनी त्यागी, एमएलसी धर्मेन्द्र
भारद्वाज, दर्जा प्राप्त
राज्यमंत्री संजीव सिक्का, महानगर अध्यक्ष विवेक
रस्तौगी, आवास आयुक्त उप्र/नोडल अधिकारी बलकार
सिंह, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, उपाध्यक्ष मेडा संजय
कुमार मीणा, प्रभागीय निदेशक
सामाजिक वानिकी प्रभाग वंदना फोगाट, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, जिला सूचना अधिकारी
सुमित कुमार, कुलपति सरदार वल्लभ भाई
पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय केके सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व
संबंधित अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment