नित्य संदेश ब्यूरो
मुंडाली। थाना क्षेत्र के अजराड़ा-अटोला सम्पर्क मार्ग पर देर शाम एक दर्दनाक
सड़क हादसे में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौके
पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप
से घायल हो गया। मृतक की पहचान अजराड़ा गांव निवासी सलमान पुत्र अकबर अली के रूप
में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम
आलिम पुत्र सकील निवासी ग्राम जसौरी बताया गया है।
परिजनों के अनुसार, सलमान घर से यह कहकर निकला था कि वह बाग से आम लेकर आ रहा है।
वह चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। कुछ देर बाद ही हादसे की सूचना मिलने पर घर
में कोहराम मच गया। परिजन आनन-फानन में सलमान को मेरठ के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे
मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से
घायल आलिम को भी स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
सूचना पर मुंडाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने
मृतक सलमान के शव का पंचनामा भरकर उसे परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद दोनों
गांवों में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, जबकि परिजनों का
रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि सड़क पर तीव्र गति से चलती बाइकों की
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
No comments:
Post a Comment