मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित Pre-Ph.D. कोर्स वर्क परीक्षा का
शुभारंभ बुधवार को हुआ। यह परीक्षा सर छोटूराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में
आयोजित की गई, जहां प्रथम प्रश्नपत्र रिसर्च मेथाडोलॉजी (Research Methodology) का आयोजन किया गया।
इस परीक्षा में कुल 857 शोधार्थियों को सम्मिलित होना था, जिनमें से 836 छात्र उपस्थित रहे, जबकि 21 छात्र अनुपस्थित रहे।
परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा की निगरानी एवं
सफल बनाने में प्रो. अतवीर सिंह, प्रो. रविन्द्र शर्मा, प्रो. शैलेन्द्र शर्मा, प्रो. मुकेश कुमार शर्मा, प्रो. नीरज सिंघल, डॉ. दुष्यंत चौहान, डॉ. अजय कुमार, डॉ. सतेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विवि प्रशासन द्वारा परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता
सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं।
No comments:
Post a Comment