Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 26, 2025

जयहिंद लेडीज क्लब ने तीज उत्सव का आयोजन किया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित टैगोर पार्क में शनिवार को जयहिंद लेडीज क्लब ने तीज उत्सव का आयोजन किया।
          
क्लब की अध्यक्षा साधना रस्तोगी ने बताया कि आंचल, आरोही, उपमा, नेहा, श्रेया, कल्पना आयूषी, अनुपमा, अंजू व मीनाक्षी जैन आदि ने मनोहारी नृत्य तथा रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी प्रतिभागियों ने गेम्स, गीत, संगीत, डांस व सहभोज का आनंद लिया। सभी ने हरियाली तीज पर अधिकाधिक पौधे लगाकर धरती को हरा बनाने का संकल्प लिया। सफल आयोजन हेतु आराधना, राशि, उपमा व प्रवीन बांगा को सम्मानित किया गया। गार्गी श्रीवास्तव, बीबी शर्मा, महेश रस्तोगी, डा. संदीप मित्तल, नवीन चंद्र अग्रवाल, भूपेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here