Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 1, 2025

डॉक्टर्स डे पर महावीर विश्वविद्यालय में हुआ सेमिनार, मेदांता हॉस्पिटल के डॉ. बिलाल बिन आसफ़ ने साझा किए जीवन रक्षक अनुभव


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। डॉक्टर्स डे के अवसर पर महावीर विश्वविद्यालय ने मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से एक विशेष शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार का विषय था “Heroes of the Chest: Life-Saving Stories from the World of Thoracic Surgery”, जिस पर देश के जाने-माने चेस्ट सर्जन डॉ. बिलाल बिन आसफ़ ने विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी।

डॉ. बिलाल बिन आसफ़, जो कि मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम में इंस्टीट्यूट ऑफ चेस्ट सर्जरी, चेस्ट ऑनकोसर्जरी और लंग ट्रांसप्लांटेशन के डायरेक्टर हैं, उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने चिकित्सा क्षेत्र के अनुभव साझा किए। उन्होंने रॉबोटिक थोरैसिक सर्जरी, कीहोल या VATS लॉबेक्टॉमी, और लंग ट्रांसप्लांट से जुड़ी आधुनिक चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को विषय को और बेहतर तरीके से समझाने के लिए एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT) के माध्यम से महत्वपूर्ण केस स्टडीज़, तकनीकी पहलुओं और चिकित्सकीय उपलब्धियों को चित्रों व ग्राफिक्स के माध्यम से प्रस्तुत किया। उनका सत्र न केवल ज्ञानवर्धक था बल्कि प्रेरणादायक भी रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने गहरी रुचि दिखाई।
सेमिनार में महावीर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री यश कौशिक एवं वाईस-चेयरपर्सन शीतल कौशिक व डॉ बिलाल बिन आसफ़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वाईस-चेयरपर्सन कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि, “ऐसे सेमिनार छात्रों के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ उन्हें करियर में स्पष्ट दिशा देने का कार्य करते हैं। हमें गर्व है कि महावीर विश्वविद्यालय में इस स्तर के विशेषज्ञ छात्रों से संवाद कर रहे हैं।”
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछकर इंटरएक्टिव सेशन को और भी रोचक बना दिया। विश्वविद्यालय की ओर से कुलाधिपति श्री यश कौशिक एवं वाईस-चेयरपर्सन श्रीमती शीतल कौशिक ने डॉ. बिलाल बिन आसफ़ को स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here