Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 1, 2025

डीएम पब्लिक स्कूल में बच्चों का भव्य स्वागत, पुष्प वर्षा से खिले बच्चों के चेहरे


रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ़: विद्यालय खुलते ही आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साह से भरा रहा। ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात जब बच्चे विद्यालय पहुंचे, तो शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उन पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। जैसे ही बच्चे स्कूल में पहुंचे, फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। यह दृश्य अत्यंत मनोहारी था और बच्चों के चेहरे पर विशेष खुशी देखने को मिली।

विद्यालय डायरेक्टर रविन्द्र चौधरी एवं प्रधानाचार्य विनोद चौहान ने कहा कि, "हमारे बच्चों की मुस्कान ही हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। हम चाहते हैं कि प्रत्येक बच्चा स्कूल को एक आनंददायक स्थान माने।" इस अनोखे स्वागत ने बच्चों को नई ऊर्जा से भर दिया और उनमें पढ़ाई के प्रति उत्साह भी झलका। विद्यालय प्रांगण आज केवल शिक्षा का नहीं, बल्कि प्रेम और स्वागत का प्रतीक बन गया।

इस अवसर भागेश्वरी चौधरी, श्याम सिंह, पुष्कर मणी कौशिक, मुनेंद्र त्यागी, बब्बू सिंह पाल, दीपा त्यागी, सरिता गोदारा, अलका शर्मा, आंचल गोयल, सीमा सैनी, कुम कुम तिवारी, भारती आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here