Breaking

Your Ads Here

Sunday, July 13, 2025

सरधना दोहरे हत्याकांड में तांत्रिक असद का पूरा परिवार गिरफ्तार



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी तांत्रिक असद के पूरे परिवार को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारियां थाना सरधना में दर्ज मुकदमा संख्या 197/25 (रिहान हत्याकांड) और 447/25 (उवैस हत्याकांड) के तहत की गई हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में असद के पिता इकरामुद्दीन (50 वर्ष) और उसके भाई जुबैर (28 वर्ष), आसिफ (25 वर्ष), आरिफ (23 वर्ष) और रिहान (19 वर्ष) शामिल हैं। इन सभी को नवाबगढ़ी स्थित उनके घर से रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

घटनाओं का विस्तृत विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि पहला मामला रिहान की गुमशुदगी और हत्या से जुडा है। चार अप्रैल 2025 को इमरान पुत्र अली हसन निवासी नवाबगढ़ी ने थाना सरधना में एक लिखित सूचना दी थी कि उनका 11 वर्षीय बेटा रिहान बिना बताए घर से चला गया है। इस संबंध में तुरंत मुकदमा संख्या 197/25 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) के तहत गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी। 

दूसरा मामला उवैस की गुमशुदगी और हत्या 11 जुलाई 2025 को शकील पुत्र महमूद निवासी नवाबगढ़ी ने भी अपने 15 वर्षीय बेटे उवैस के नमाज़ पढ़ने के लिए घर से जाने और वापस न लौटने के संबंध में मुकदमा संख्या 447/25 बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कराया था। इसकी विवेचना उपनिरीक्षक नादान सिंह को सौंपी गई थी।
   
एक दिन पूर्व शनिवार 12 जुलाई को गश्त के दौरान पुलिस को नवाबगढ़ी गांव के बाहर रजवाहे के किनारे बने एक अधूरे मकान में एक शव होने की सूचना मिली। मौके पर जाकर जांच पड़ताल की, जहां आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। शव की शिनाख्त शकील पुत्र महमूद निवासी नवाबगढ़ी ने अपने बेटे उवैस के रूप में की।

इसी दिन वादी मुकदमा शकील और इमरान दोनों ने थाना सरधना में अपने-अपने बेटों की हत्या कर दिए जाने के संबंध में लिखित सूचना दी। इसके आधार पर उपरोक्त दोनों अभियोगों में बीएनएस की धारा 103(2), 238 और 3(5) (हत्या से संबंधित धाराएं) की वृद्धि की गई।

विवेचना के दौरान जुबैर, आसिफ, आरिफ, रिहान, असद और इकरामुद्दीन का नाम इन हत्याओं में सामने आया। आरोपी असद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, और उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक रस्सी और मृतक रिहान की जींस की पैंट बरामद की गई।

पुलिस पूछताछ में असद ने बताया कि उसने पुरानी आपसी रंजिश के चलते इन दोनों घटनाओं को अंजाम दिया था। यह गिरफ्तारी इस जघन्य दोहरे हत्याकांड के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश करती है। पुलिस अब सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने में जुटी है। 

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी प्रताप सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर शत्रुघन यादव, उप निरीक्षक राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, सतवीर सिंह, अनिल कुमार, राजकुमार अभिनव शामिल रहे।




No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here