बॉलीवुड अभिनेता गिरीश थापर, वरिष्ठ पत्रकार उमेश श्रीवास्तव और समाजसेवी दीपक शर्मा रहे मौजूद
त्रिनाथ मिश्र
नित्य संदेश, मेरठ।
सामाजिक समर्पण और मानव सेवा की भावना को समर्पित ई-रेडियो इंडिया और दैनिक सच
कहूं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मासिक अन्न सेवा कार्यक्रम का चौथा सफल
आयोजन रविवार को किया गया। यह आयोजन संस्थान के कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें पांच सौ से अधिक
लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।
इस पुनीत अवसर पर दर्जनों बड़े पर्दे की फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड
अभिनेता गिरीश थापर ने विशेष रूप से शिरकत की और आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि
ह्लसेवा का यह भाव ही सच्चे धर्म की पहचान है। समाज में ऐसे प्रयासों की आज बेहद
आवश्यकता है। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए स्वयं भी प्रसाद वितरण में
भाग लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार उमेश श्रीवास्तव ने कहा कि ह्लमीडिया केवल
खबरों का माध्यम नहीं है, बल्कि समाज परिवर्तन का
सशक्त औजार भी है। ई-रेडियो इंडिया और दैनिक सच कहूं इस दिशा में अनुकरणीय कार्य
कर रहे हैं। समाजसेवी दीपक शर्मा ने आयोजन को जनकल्याणकारी बताते हुए इसे एक
सामाजिक आंदोलन की संज्ञा दी। उन्होंने कहा, भूखों को भोजन कराना सबसे बड़ी सेवा है और इस प्रकार का निरंतर आयोजन समाज के
लिए प्रेरणास्रोत है।
कई लोगों ने जुड़ने की इच्छा जताई
कार्यक्रम के दौरान प्रसाद वितरण में सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं और पत्रकारों ने
बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सभी ने मिलकर न केवल भोजन परोसा, बल्कि सेवा का भाव भी
साझा किया। आने वाले अतिथियों के लिए पीने के जल, बैठने और सफाई व्यवस्था
का विशेष ध्यान रखा गया। स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम की खुले दिल से सराहना की और इसे समाज में
सकारात्मक बदलाव का माध्यम बताया। कई लोगों ने भविष्य में स्वयंसेवक के रूप में
जुड़ने की इच्छा भी जताई।
समाज एकजुट है तो
सभी समस्या का समाधान संभव
हर माह के दूसरे रविवार को आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम अब समाज में एक
मिसाल बनता जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि यह सेवा भविष्य में भी इसी प्रकार
लगातार जारी रहेगी और इसमें और अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रमुख
आयोजक ई-रेडियो इंडिया के संस्थापक त्रिनाथ मिश्रा ने बताया, हमारा उद्देश्य सिर्फ
भोजन कराना नहीं, बल्कि लोगों को यह
संदेश देना है कि जब समाज एकजुट होता है, तो बड़ी से बड़ी समस्याओं का समाधान संभव है। हम इस कार्यक्रम को जन-आंदोलन का
रूप देना चाहते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अतिथियों और स्वयंसेवकों को धन्यवाद ज्ञापित
किया गया और अगले माह के आयोजन के लिए तैयारियों की रूपरेखा भी बनाई गई।
मुख्य अतिथि अभिनेता गिरीश थापर रहे
यह आयोजन ई-रेडियो इंडिया एवं दैनिक सच कहूं कार्यालय परिसर में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिनेता गिरीश थापर रहे जो वेब सिरीज 'मामला लीगल है' में महत्वपूर्ण किरदार
निभा चुके हैं। इसके अलावा गिरीश दर्जनों हिट फिल्मों व सैकड़ों टीवी सीरियल्स में
अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। वरिष्ठ पत्रकार उमेश श्रीवास्तव एवं समाजसेवी दीपक
शर्मा ने इस कार्यक्रम को लेकर हर संभव मदद करने की बात कही है। पत्रकारिता और
समाजसेवा के इस संयुक्त प्रयास को समाज के लिये प्रेरणास्त्रोत बताया है। आयोजन
समिति में ई-रेडियो इंडिया के मार्गदर्शक जय प्रकश मिश्र, वरिष्ठ उप संपादक
आदित्य गुप्ता, सुंदर गौतम, नितिन कुमार, अनी, राजेश चौहान आदि ने सभी
आगंतुकों को धन्यवाद देते हुये अन्न सेवा का समापन किया।
No comments:
Post a Comment