नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी की एंटरप्राइज़ शाखा और भारत के अग्रणी आईओटी समाधान प्रदाता वी बिज़नेस ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) के लिए स्मार्ट गैस मीटरिंग समाधानों के साथ अपने अडवान्स्ड मीटरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर (एएमआई) पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा की है। 2018 में भारत की पहली तैनाती के साथ स्मार्ट मीटर एनर्जी सिस्टम में अग्रणी, वी बिज़नेस अब देश के तेज़ी से विकसित होते सीजीडी सेक्टर की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अपनी आईओटी एवं एएमआई क्षमताओं का विस्तार कर रहा है।
अरविंद नेवातिया, चीफ़ एंटरप्राइज़ बिज़नेस आॅफिसर, वी ने कहा, ‘‘डिजिटल मीटरिंग- युटिलिटीज़ के संचालन के तरीके को बदल रही है, और स्मार्ट गैस मीटरिंग, भारत के युटिलिटी रूपान्तरण का अगला महत्वपूर्ण कदम है। हमारी प्रमाणित आईओटी एवं एएमआई विशेषज्ञता के साथ हम सीजीडी आॅपरेटरों को उनके नेटवर्क के आधुनिकीकरण एवं अक्षमता का कम करने में मदद करना चाहते हैं, ताकि उनकी सर्विस के परिणामों को बेहतर बनाया जा सके, बिना हिसाब वाली गैस की मात्रा में कमी लाकर उनके राजस्व में सुधार लाया जा सके। आने वाले समय में भी वी बिज़नेस भारत के युटिलिटी सेक्टर को स्केेलेबल एवं भविष्य के अनुकूल समाधानों के साथ सशक्त बनाता रहेगा।’’ यह युटिलिटी ढांचे को आधुनिक बनाने, संचालन के मानकों को बेहतर बनाने तथा ऊर्जा मूल्य श्रृंखला में डिजिटल मीटर के अडाॅप्शन को बढ़ाने की दिशा में सरकार के प्रयासों को समर्थन देने की वी की प्रतिबद्धता को सशक्त बनाता है।
पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (पीएनजीआरबी) का अनुमान है कि सीजीडी सेक्टर इस दशक के अंत तक भारत में नेचुरल गैस का सबसे बड़ा उपभोक्ता बन जाएगा, जो कुल वॉल्यूम का लगभग एक-तिहाई होगा। मांग बढ़ने के साथ, स्मार्ट गैस मीटरिंग सीजीडी कंपनियों के लिए एक ज़रूरी चीज़ बन गई है, जो लीकेज, चोरी, मैनुअल बिलिंग की गलतियों और हेराफेरी के कारण होने वाले लॉस्ट एंड अनअकाउंटेड गैस (गैस जिसका हिसाब न हो सके) की समस्या से निपटना चाहती हैं। वी बिज़नेस का स्मार्ट गैस मीटरिंग समाधान नैरोबैण्ड-आईओटी टेक्नोलाॅजी और सशक्त कम्युनिकेशन नेटवक्र्स का उपयोग करता है, जिससे सीजीडी आॅपरेटरों को संचालन क्षमता बढ़ाने और बिलिंग की सटीकता में सुधार लाने में मदद मिलती है।

No comments:
Post a Comment