Breaking

Your Ads Here

Monday, July 14, 2025

संजीव जीवा गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान को मेरठ STF ने मुठभेड़ में किया ढेर

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शाहरुख पठान पुत्र जरीफ निवासी खलापार जनपद मुजफ्फरनगर संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर था, जिस पर हत्या और रंगदारी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे थे। वर्ष 2015 में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस कस्टडी में आसिफ जायदा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। 

गिरफ्तार होने के पश्चात जेल में रहने के दौरान संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी के संपर्क में आ गया और संजीव जीवा के लिए काम करने लगा। कुछ दिन जेल में रहने के पश्चात यह सिविल लाइन मुजफ्फरनगर से वर्ष 2016 में फरार हो गया। फरारी के दौरान जीवा के कहने पर इसने हरिद्वार में हरिद्वार के कंबल व्यापारी गोल्डी की हत्या 2017 में कर दी थी। इसी फरारी के दौरान आसिफ जायदा मर्डर केस के गवाह आसिफ जायदा के पिता की हत्या वर्स 2017 में कोतवाली मुजफ्फरनगर में कर दी थी। इस हत्या के बाद इस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। इसके पश्चात यह पुनः गिरफ्तार होकर जेल चला गया था।
गोल्डी मर्डर केस में संजीव जीवा के साथ उम्र क़ैद की सजा हो गई थी। वर्तमान में जमानत पर चल रहा था। करीब 6 माह पूर्व जमानत पर आने के बाद इसने हत्या के मुकदमों के गवाही देने वालो को धमकाना और मारने का प्रयास करने में संभल में हत्या के प्रयास और धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसमे यह वांछित चल रहा था। जिसकी तलाश की जा रही थी।

सोमवार सुबह एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ द्वारा थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जिसको उपचार के लिया अस्पताल ले जाया गया, जिसे डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

ये हुई बरामदगी 
1-30 एमएम पिस्टल बरेटा 
2-32 एमएम रिवाल्वर आर्डिनेंस 
3- 9 एमएम पिस्टल देशी 
4- बिना नंबर की सफेद ब्रेजा कार 
5- 7 ज़िंदा कारतूस 9 एमएम 
6-10 ज़िंदा कारतूस 32 एमएम 
7- 46 ज़िंदा कारतूस 30 एमएम 
8- 6 खोखा कारतूस 32 एमएम 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here