मेरठ। युवा ब्राह्मण संगठन द्वारा बच्चा पार्क पर शिव भक्तो कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविर लगाया गया, जिसमें कांवड़ियों के प्रसाद जिसमें सुबह फल, चाय पकोडी, ब्रेड पकोड़ा,ताहरी,हलवा ,खीर, कोल्डड्रिंक,पेय जल की सेवा देर रात्रि तक की गयी।
शिविर में सेवा दार रजनीकांत शर्मा,भाजपा नेता दिपक शर्मा,बिलेशवर महादेव मंदिर सदर के महंत गणेश शर्मा जी,गिरिश पाराशर, तिवारी जी,गौरव पाठक,जितेन्द्र गौतम,अजय शर्मा,कुलदीप शर्मा, डा0 मनोज शर्मा,राजू शर्मा,पुनीत शर्मा,शौरभ दिवाकर, राजीव कौशिक,गिरीश मोहन भारद्वाज,राजा शर्मा एडवोकेट,शैलेंद्र भारद्वाज,राजीव नरहरी,सौरभ शर्मा,राजेश शर्मा,अनिल शर्मा,संजय वाजपेयी , सुरेन्द्र शर्मा,विकास शर्मा, मनीष शर्मा,विपिन शर्मा ,अंकुर शर्मा , विवेक शर्मा खंदक,अजय शर्मा बुढ़ाना गेट, अनुष्का शर्मा, सुधांशु भारद्वाज,प्रेम चन्द्र शर्मा,संजय जी रत्न केन्द्र,पचौरी आदि भगवान भोलेनाथ की कृपया से शिविर की व्यवस्था शानदार हुई प्रसाद वितरण देर रात्रि तक हुआ ।
शिविर के आयोजक उनके परिजनों विशेष बच्चों ने गंगोत्री , यमनोत्री, हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गन्तव्य को प्रस्थान करने वाले शिव-भक्त कांवड़ियों की सेवा के मिले सौभाग्य से प्रफुल्लित व आनन्दित हुए।
शिविर के समापन पर संगठन की और से सावन माह के महाशिवरात्रि पर्व की सभी शिवभक्तों को को हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं। भगवान आशुतोष त्रिलोकीनाथ से प्रार्थना की कि सभी के जीवन में सुख शांति समृद्धि वैभव आनन्द उत्तम स्वास्थ्य हर प्रकार की प्रगति उन्नति प्रदान करें।
No comments:
Post a Comment