अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस दिन-रात लगी हुई थी कांवड़ियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो उसका पूरा ख्याल रखा जा रहा था इस धार्मिक यात्रा में पुलिस लोगों का दिल जीतने में लगी हुई है ताकि पुलिस और लोगों के बीच की दूरी को कम किया जा सके।
बुधवार को शिवरात्रि के अवसर पर बहसूमा थाना प्रभारी इंद्र वर्मा पुलिस फोर्स के साथ बारिश में भी सुरक्षा की दृष्टि से दिन-रात पुलिस फोर्स के साथ सैफपुर फिरोजपुर शिद्बपीठ महादेव मंदिर पर शिवभक्तों की सेवा भाव में लगी रही। और कावड़ मार्ग पर लगातार गश्त करती रही। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि कावड़ यात्रा व शिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस के जवान दिन रात लगे हुए हैं बारिश में भी वह अपनी ड्यूटी को नहीं छोड़ रहे हैं बल्कि शिव भक्तों का आवागमन सुरक्षित सुनिश्चित करा रहे हैं दिन के साथ-साथ रात में भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर लगे हैं।
No comments:
Post a Comment